WPL : आखिरी ओवर में दिल्ली की पलटी बाजी, RCB को मिली लगातार पांचवीं हार, प्लेऑफ के दरवाजे भी हुए बंद

सोमवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स बेहद रोमांचक तरीके से जीतने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए 3 गेंदों पर 7 रनों की आवश्यकता थी। यह मुकाबला किसी के भी पक्ष में जा सकता था,, लेकिन अगली दो गेंदों पर जेस जॉनसन द्वारा पहले छक्का और फिर चौका जड़ते हुए बहुत ही रोमांचक अंदाज में इस मुकाबले को जीत लिया गया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के नाम पांच मैचों में चार जीत दर्ज हो गई है, और दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

WPL : आखिरी ओवर में दिल्ली की पलटी बाजी, RCB को मिली लगातार पांचवीं हार, प्लेऑफ के दरवाजे भी हुए बंद

RCB के लिए प्ले ऑफ में पहुंचना हुआ असंभव

प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को माना जा रहा है। जबकि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब नॉकआउट में अपनी जगह बनाना असंभव प्रतीत हो रहा है। सभी मैचों में आरसीबी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही पॉइंट टेबल पर भी वह आखिरी स्थान पर है। अगर बाकी बचे तीन मैच आरसीबी जीत भी जाती है, तो अन्य टीमों के प्रदर्शन के आधार पर उसे टॉप 3 में अपनी जगह बनाने की दिशा को खोजना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिसा पेरी की 52 गेंदों पर 67 रनों की पारी के चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष द्वारा आखिरी में तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर 231 की स्ट्राइक रेट से 37 रन जड़े गए। स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इसी पारी के चलते किसी प्रकार 150 रनों तक पहुंच गई थी। वही दिल्ली कैपिटल्स की शिखा पांडे 3 विकेट हॉल लेने में कामयाब रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 1 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही। हालांकि उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही, पिछले मैच मैं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली शेफाली वर्मा अपना खाता तक खोलने में नाकाम रही और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गई।

इसके बाद एलिस कैप्सी द्वारा 24 गेंदों पर 38 रन, जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा 28 गेंदों पर 32 रन, इसके साथ ही जेस जॉनसन द्वारा 15 गेंदों पर 29 रन जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई गई।

Read Also:-Records : विराट और धोनी के बनाए महारिकॉर्ड को रोहित शर्मा ने बढ़ाया आगे, दिग्गजों के सपने को नहीं होने दिया चकनाचूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *