WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने चुनी अपनी टीम, किया कप्तान और उपकप्तान का ऐलान
WPL 2023 : महिला आईपीएल की शुरुआत में अब बस मात्र 8 दिनों का समय ही शेष रह गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स द्वारा अपनी टीम के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया गया है।
यूपी वारियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं भारत की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स द्वारा उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दोनों ही खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। टीम को इन दोनों से यही उम्मीद रहेगी, कि अपनी कप्तानी के दौरान यह दोनों टीम में जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाए।
एलिसा और दीप्ति ने जाहिर की अपनी खुशी
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को टी-20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही हैं। एलिसा की कप्तानी की नियुक्ति पर फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में एलिसा द्वारा कहा गया कि, हमारे पास काबिलियत के साथ-साथ अनुभव और युवाओं का बेहतरीन मिश्रण है। इसके साथ साथ हम अपने प्रशंसकों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भी काफी उत्सुक हैं।
Captain – Alyssa Healy
Vice Captain – Deepti Sharma
Australian & Indian combo in the leadership group for UP Warriorz in WPL 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2023
इसके साथ-साथ यूपी वारियर्स की उप कप्तान बनने की खुशी में दीप्ति शर्मा ने अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी के रूप में न सिर्फ यूपी वारियर्स टीम का हिस्सा बनकर बहुत अधिक खुश हूं, बल्कि टीम की उप कप्तानी पद के लिए नामित किए जाने के लिए मैं बहुत अधिक प्रसन्न भी हूं। कप्तान एलिसा हीली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ हमें पूरा विश्वास है, कि हम टीम को बेहतर तरीके से काम करने और बेहतरीन क्रिकेट खेलने के अनुरूप बना सकते हैं। हमें विश्वास है कि WPL में हमारा बेहतरीन प्रदर्शन यूपी की युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर प्रेरणास्रोत बन सकता है। और इस टूर्नामेंट की शुरुआत का हमें बेसब्री से इंतजार है।”
टीम का सपोर्ट स्टाफ बहुत ही जबरदस्त
जानकारी के लिए बता दें, कि इससे पहले यूपी वारियर्स की टीम द्वारा इंग्लैंड की जॉन लेविस को मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। वहीं सहायक कोच के रूप में अंजू जैन को शामिल किया गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच बनाई गई हैं। इसके साथ-साथ चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्थालेकर को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट 4 मार्च से लेकर 26 मार्च तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दौरान अपने अभियान की शुरुआत डीवाई पाटिल स्टेडियम में 5 मार्च को करेगी। इसके साथ साथ टीम इस टूर्नामेंट के दौरान दमदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी
यूपी वारियर्स की टीम : यूपी वारियर्स की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख के नाम शामिल है।