WPL 2023 : यूपी वारियर्स के खिलाफ RCB की सुपरस्टार ने सबसे तेज गेंद फेंक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
WPL 2023 : लाख कोशिशों के बाद महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरकार जीत मिल ही गई। बुधवार को छठे मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यूपी वारियर्स को 5 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। आरसीबी की इस जीत का श्रैय 20 वर्षीय बेहतरीन बल्लेबाज कनिका आहूजा को जाता है। जो कठिन परिस्थितियों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही। चारों तरफ इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की वाहवाही होती नजर आ रही है, लेकिन उनके अतिरिक्त इस जीत में एक और खिलाड़ी का योगदान रहा, जो ऑस्ट्रेलिया की सुपरस्टार एलिस पैरी है। जिन्होंने इस मैच के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए उसे 115 रनों पर ही रोक दिया। इसमें एलिस पैरी का भी विशेष योगदान रहा है। इस दिग्गज ऑलराउंडर द्वारा एक ही ओवर में दो बड़े विकेट लिए गए। 16वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एलिस पैरी पहले दीप्ति शर्मा का विकेट चटकाते हुए ग्रेस हैरिस की विस्फोटक पारी का तीसरी गेंद पर अंत करने में कामयाब रही।
विकेटों के बाद बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हैरिस और दीप्ति 79 रनों की साझेदारी करते हुए यूपी को 5 विकेट पर 31 रनों से 100 रनों तक पहुंचाने में कामयाब रही। ऐसी स्थिति में एक ही ओवर में दोनों विकेट चटकाकर एलिस पैरी द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी राहत दी गई। इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में वह 6 विकेट लेने में कामयाब रही। उसके बाद भी आस्ट्रेलियाई मीडियम पेसर नहीं रुकी और इसी ओवर में रफ्तार का नया रिकॉर्ड बना बैठी।
एक महीने में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस तेज रफ्तार गेंद के साथ एलिस पैरी महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बना बैठी है। पिछले महीने ही साउथ अफ्रीका की दिग्गज पेसर शबनिम इस्माइल द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था। वह T20 वर्ल्ड कप के दौरान 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहीं।
Read Also:-IPL 2023: ऋषभ पंत की कमी दिल्ली कैपिटल्स को खलेगी, उनकी कमी को पूरी करने की जिम्मेदारी इन पर होगी