WPL 2023 : दिल्ली को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस लगाई जीत की हैट्रिक

WPL 2023 : विमेंस प्रीमीयर लीग (WPL) के खेले गए 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसे मुंबई टीम 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इस टूर्नामेंट में यह दिल्ली कैपिटल्स की पहली हार रही। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स मात्र 109 रन ही बना सकी, जिसे मुंबई मात्र 2 विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब रही।

मुंबई का खेल रहा शानदार

बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रही। वहीं हेली मैथ्यूज द्वारा अपनी बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया गया, जिसके चलते मुंबई इंडियंस गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 30 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से हराने में कामयाब रही, और महिला प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सकी। इससे पहले मैच जीतने वाली टीमों के मुकाबले में मुंबई इंडियंस अव्वल नंबर पर रही। पहले मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को 18 ओवर में 105 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही, वही फिर 15 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर सकी।

मुंबई के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

शुरुआत से लेकर आखिरी तक मुंबई के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे। उनकी तरफ से सैका इशाक (13 रन देकर 3), मध्यम गति के गेंदबाज इसी वोंग (10 रन देकर 3) और ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज (19 रन देकर 3) द्वारा तीन-तीन विकेट लिए गए। वहीं दिल्ली की तरफ से मात्र 3 बल्लेबाज मेग लैनिंग (41 गेंदों पर 43 रन, 5 चौके), जेमिमा रोड्रिग्स (18 गेंदों पर 25 रन, 3 चौके) और राधा यादव (10) दोहरे अंक तक पहुंचने में कामयाब रही।

वहीं मुंबई की तरफ से मैथ्यूज बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 6 चौकों की सहायता से 32 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके चलते वह यास्तिका भाटिया के साथ पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर सकी। शुरुआत में ही यास्तिका ने रन बनाने की जिम्मेदारी निभाई। जिसके चलते वह 32 गेंदों पर 41 रन बनाने में कामयाब रही, जिसमें 8 चौके भी शामिल रहे।

हरमन द्वारा सीवर के साथ खत्म किया गया मैच

इसके बाद नैट सीवर ब्रंट (19 गेंदों पर नाबाद 23 रन, 4 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (8 गेंदों पर नाबाद 11 रन, 2 चौके) जड़ते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाब रही।

Read Also:-चौथे टेस्ट के दौरान विराट का वायरल हुआ वीडियो, वीडियो में कुछ ऐसा करते नजर आए Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *