वेस्टइंडीज को मिला गेल से भी तूफानी बल्लेबाज, मात्र 8 गेंदों में बना दिए 44 रन, जड़ दिए 6 छक्के
टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों तैयारी में जुटी हुई है, इसी वजह से उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन दूसरा मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश को 35 रनों के अंतर से हरा दिया है। उस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उनकी टीम इस श्रृंखला में बढ़त बना पाई है। लेकिन अब वेस्टइंडीज को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर है।
वेस्टइंडीज को मिला गेल से तूफानी बल्लेबाज
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उस दौरान उनकी टीम की तरफ से रोवमेन पॉवेल और ब्रैंडन किंग ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है, लेकिन इन दोनों में से पॉवेल की पारी बहुत ज्यादा खतरनाक थी।
उस मैच में रोवमेन पॉवेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिस के लिए उन्होंने मात्र 28 गेंदों का सामना किया। उस विस्फोटक पारी के दौरान रोमन पॉवेल दो चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसी वजह से वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
सिर्फ 8 गेंदों में बनाया 44 रन
अब आप सोच रहे होंगे कि वेस्टइंडीज के किस बल्लेबाज ने 8 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली? तो मैं आपको बता दूं कि यह कारनामा रोवमेन पॉवेल ने किया है। उस मुकाबले के दौरान पॉवेल 6 गेंदों पर 6 छक्के की मदद से 36 तथा तथा दो चौके की सहायता से 8 रन बनाए। अगर हम छक्के और चौके को जोड़ देते हैं तो रोवमेन पॉवेल ने 61 में से 44 रन सिर्फ 8 गेंदों में बना दिए।