Video: हार की डर से आग बबूला हुए बाबर आजम, हारिस रऊफ को दी गाली, फिर गेंदबाज ने दिखाया जलवा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया है। उस मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली है। इसी के साथ अंग्रेजों की टीम अब विश्व विजेता बन चुकी है। उस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हारिस रऊफ और बाबर आजम

इंग्लैंड के गेंदबाज उस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को मात्र 137 रनों के स्कोर पर रोक दिया। उस दौरान पाक की तरफ से शान मसूद सबसे अधिक 38 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 32 रन निकले हैं। उसके बाद शादाब खान 20 रनों की पारी खेली है। इन सभी की मदद से पाक 137 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान अंग्रेजों के टीम की तरफ से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 49 गेंदों पर 5 चौके और एक गगनचुंबी छक्के की मदद से 52 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसी वजह से उनकी टीम वह मैच जीतने में कामयाब हुई। तो चलिए अब हम उस घटना के बारे में जानते हैं जो उस मुकाबले के दौरान देखने को मिला है।

बाबर ने हारिस रऊफ को दी गाली

इस मुकाबले के दौरान जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान चौथा ओवर पाक की तरफ से हारिस रऊफ करने के लिए आए। वह मुकाबला जीतने के लिए पाक को अधिक से अधिक विकेट झटकने थे। लेकिन हारिस के उस ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज ने चौका लगा दिया।

जैसे ही बल्लेबाज ने हारिस रऊफ को चौका मारा, उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बहुत ज्यादा नाराज दिखे। क्योंकि उन्हें मालूम था कि इंग्लैंड को सिर्फ 138 रन बनाने हैं और यह स्कोर बहुत छोटा है। इस वजह से गुस्से में वो हारिस रऊफ को गाली देते नजर आए, जिसका विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिर हारिस ने दिखाया जलवा

चौथे ओवर की पहली गेंद पर भले ही बल्लेबाज ने हारिस रऊफ को चौका लगा दिया, लेकिन उसके बाद हारिस ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। उस ओवर की अगली ही गेंद पर गेंदबाज ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज फिल साल्ट को कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद कप्तान बाबर आजम सहित टीम के अन्य सभी खिलाड़ी खुश नजर आए। लेकिन फिर भी वह मुकाबला पाकिस्तान जीतने में कामयब नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *