मार्केट में जल्द दस्तक देने वाली है Toyota की 7 सीटर धासु MPV Avanza, फीचर्स और माइलेज देख एर्टिगा देने लगी सलामी

मार्केट में जल्द दस्तक देने वाली है Toyota की 7 सीटर धासु MPV Avanza, फीचर्स और माइलेज देख एर्टिगा देने लगी सलामी, मार्केट में दस्तक दे रही Toyota की नई Avanza, 7 सीटर कार में फीचर्स के मामले होगी सबसे अव्वल, बहुत जल्द बाजारों में Toyota की नई कार नजर आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई Toyota Avanza पर काम भी शुरू कर चुकी है।

यह कंपनी की नई एमवीपी है, जिसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कहा जा रहा है की नई एमवीपी Toyota Avanza दिसंबर 2023 तक लॉन्च हो सकती है। हालांकि अब तक कंपनी इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

जानिए Toyota Avanza से जुड़ी खास बाते

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक Toyota Avanza भारत में लॉन्च होने वाली प्रीमियम 7 सीटर एमवीपी में से एक होगी, जो मिड रेंज में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत Toyota इनोवा से भी कम बताई जा रही है। अब तक कीमत से जुड़ी कोई अपडेट नहीं आई है। कहा जा रहा है नई Toyota Avanza को मारुति सुजुकी के साथ मिलकर तैयार किया गया। कार उस प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जिसपर मारुति आर्टिगा आधारित है।

maxresdefault 2023 03 06T161727.314

इन फीचर्स से होगी भरपूर, मार्केट में कदम रखते ही करेगी एर्टिगा की छुट्टी

फीचर्स की बात करें तो Toyota Avanza में दो इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। इसका एक इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड होगा, जो 140 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। वहीं इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल भी मिल सकता है। कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर वाला साउन्ड सिस्टम, इनरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, दो ADAS, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *