महिला आईपीएल 2022: आज मंधाना और हरमनप्रीत की टीम के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2022 के सभी लीग मैच समाप्त हो चुके हैं, इस वजह से आज महिला टी-20 चैलेंज की शुरुआत होने जा रही है। जिसका इंतजार बहुत सारे फैंस बेसब्री से कर रहे थे। आज इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज खेला जाएगा। वह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेला जाएगा।

महिला टी-20 चैलेंज

इंडियन प्रीमियर लीग के सभी लीग मैच ख़त्म हो चुके हैं और आज 23 मई को कोई मुकाबला नहीं है। इस वजह से आज के दिन महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन किया गया है, ताकि देश के अधिक से अधिक लोग महिला क्रिकेट का भी समर्थन करें। इस लीग के पहले मुकाबले में आज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर सामने-सामने होंगी।

यह मुकाबला आज कब और कहां खेला जाएगा

ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच महिला टी-20 चैलेंज 2022 का पहला मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेला जाएगा। आपको बता दें कि वह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। आप जिस समय में आईपीएल का मैच देखते थे, बिल्कुल उसी समय में महिला टी-20 चैलेंज के सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

यह मैच हम लाइव कहां पर देख सकते हैं

बहुत सारे क्रिकेट फैंस सोच रहे होंगे कि इन दिनों आईपीएल चल रहा है तो हम महिला टी-20 चैलेंज का मैच लाइव कहां पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता के सभी मुकाबले डिजनी प्लस हॉटस्टार लाइव दिखाए जाएंगे। आप जिस तरह आईपीएल के मैच देखते हैं, बिल्कुल उसी तरह महिला टी-20 चैलेंज के सभी मुकाबले वहां पर देख पाएंगे।

महिला टी-20 चैलेंज में इस बार कुल तीन टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमे सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी शामिल है। आपको बता दें कि इस बार सुपरनोवाज की तरफ से हरमनप्रीत कौर, ट्रेलब्लेजर्स के लिए स्मृति मंधाना और वेलोसिटी की तरफ से दीप्ति शर्मा कप्तानी करती नजर आएगी। लेकिन हमें देखना ये होगा किन इन तीनो में से किसकी टीम खिताब जीतने में सफल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *