जिसे रोहित द्रविड़ ने नहीं दिया मौका, वह Team India से बाहर होते ही मचा रहा तहलका, अब ट्रॉफी जीतना ही असली मकसद
अभी Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका नहीं दिया जा सका। अभी पिछले ही दिनों यह खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर उतरा था।
खेल रहे रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
वहीं रणजी ट्रॉफी के दौरान 16 फरवरी से फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की शुरुआत होनी थी। जिसके चलते जयदेव उनादकट को दूसरे टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया। अब यह बेहतरीन खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल रहा है। जिसकी शुरुआत गुरुवार 16 फरवरी से सौराष्ट्र और बंगाल के बीच पांच एकदिवसीय मैचों से हुई। जहां बंगाल की टीम पहली पारी में मात्र 174 रन ही बनाने में कामयाब रही, वही शहबाज अहमद 69 और अभिषेक पोरेल द्वारा 50 रन बनाए गए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम समाचार लिखने तक सिर्फ एक विकेट पर 39 रन ही बनाने में कामयाब रही।
फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड रहा काफी बेहतरीन
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 13.1 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 3 विकेट मिल सके। पहली पारी में सौराष्ट्र की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचना चाहेगी।
31 वर्षीय जयदेव उनादकट का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। वह 100 मैचों में 373 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही 39 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 21 बार 5 और 5 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी यह भारतीय खिलाड़ी कर चुका है। वह भारतीय टीम की तरफ से 2 टेस्ट में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी में रच चुके इतिहास
इसी साल जनवरी में जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने में कामयाब रहे। दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में उनके द्वारा हैट्रिक ली गई। रणजी के इतिहास में जयदेव ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज थे, जोकि टीम को रणजी चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
गेंदबाजी के अतिरिक्त उनादकट बल्लेबाजी में भी काबिलियत रखते हैं। फर्स्ट क्लास में 19 की औसत से वह 1800 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े, जिसमें 92 रनों का बेस्ट स्कोर भी मौजूद है। भारतीय टीम की तरफ से वह 7 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।
Read Also:-पुजारा ने कहा उनका सपना 100 टेस्ट नहीं , बल्कि कुछ और है