30,000 रूपये के भारी डिस्काउंट में Motorola के इस स्मार्टफोन पर मची लूट, ये देख Realme यूजर्स हुए परेशान

नई दिल्ली: Moto G73 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola भारतीय बाजार में अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन कॉल लांच कर रहा है। वहीं हाल ही में मोटो ने अपना एक और लेटेस्ट फोन को पेश किया है। जिसका नाम Moto G73 5G है, इसमें आपको ढेर सारी खूबियां भी दी जा रही है। इस दौरान इस डिवाइस को Flipkart पर सेल में उपलब्ध कराया गया है। जिसकी मार्केट में खूब मांग भी बढ़ रही है। आप इसके तगड़े डिस्काउंट ऑफर को देख भौचक्के रह जाएंगे। अगर आप किसी को ये मोबाइल गिफ्ट करना चाहते है तो ये सही मौका है। इससे अच्छा अवसर आपको और कहीं नहीं मिलने वाला है तो आइए, आपको इसके ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Moto G73 5G के फीचर्स

मोटो के इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेक्स की बात करें तो यह फोन 2400 x 1080 का पिक्सल रेज्ल्यूशन मिलता है। इस डिवाइस में आपको 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ आता है। वहीं इसे यूरोपियन मार्केट में 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। जिस में 256जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस Moto G73 5G फोन में डुअल रियर कैमरा का सिस्टम मिलता है। जिसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वहीं डिवाइस पॉवर के लिए इस मोबाइल में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिलती है। जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। मोबाइल की कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी, 3.5एमएम का जैक और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स शामिल भी मिलते है।

Motorola G73 5G की कीमत और ऑफर

Moto G73 5G की कीमत की बात करें तो इसे 21,999 रूपये में फ्लिपकार्ट पर लगाया गया था। जिसे अब 13 प्रतिशत की डिस्काउंट के बाद 18,999 रूपये में बेचा जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत आपको AU के क्रेडिट कार्ड पर 2500 रूपये की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही SBI बैंक कार्ड से भी 1000 रूपये की छूट मिल रही है। साथ ही Axis Bank कार्ड से 5% कैशबैक भी मिल रहा है। इसके साथ ही 16,500 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इन सभी ऑफर्स के बाद आप इस हैंडसेट को बेहद ही कम दाम में खरीद इसका पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *