इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे इस बुजुर्ग खिलाड़ी ने लगाया रनों अंबार, मात्र 33 गेंदों में जड़ दिए 91 रन, देखें वीडियो
इंग्लैंड में इन दिनों टी-20 ब्लास्ट खेला जा रहा है, जिसमे दुनिया के अलग-अलग देशों के क्रिकेटर खेलते नजर आ रहे हैं। इस लीग में अभी तक इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अब इंग्लैंड के एक ऐसे क्रिकेटर ने धमाल मचाया है जो पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं।

टी-20 ब्लास्ट में इन दिनों कई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से फैंस उनकी खूब प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अब उनके कई बड़े खिलाड़ी फॉर्म में वापस लौट गए हैं।
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
डर्बीशायर और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए मैच में डर्बीशायर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम जबरदस्त शुरुआत की, जिस वजह से वह मुकाबला उनकी टीम धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर लिया। उस दौरान इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए।
34 वर्षीय इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने उस मैच में मात्र 33 गेंदों का सामना करते हुए 91 रनों तूफानी पारी खेली है। उस दौरान हेल्स के बल्ले 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले। इस वजह से उस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 275.75 का था।
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनो फॉर्मेट खेल चुके हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वो इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम मुकाबला 10 मार्च 2019 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था, उसके बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि हेल्स अपने देश के लिए फिर से खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि अब वो फॉर्म में वापस लौट गए हैं।