Team India : केएल राहुल से छिन गई उप कप्तानी, नए टेस्ट उप कप्तान बनने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं यह तीन खिलाड़ी

Team India : भारत के उप कप्तान केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिसके चलते उन्हें पहले टी-20 और वनडे फॉर्मेट की उप कप्तानी से हटा दिया गया है। इसके साथ ही टेस्ट की उप कप्तानी से भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे, की टेस्ट फॉर्मेट के लिए भारत के उप कप्तानी पद का कौन सा खिलाड़ी प्रबल दावेदार बन सकता है।

Team India : केएल राहुल से छिन गई उप कप्तानी, नए टेस्ट उप कप्तान बनने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं यह तीन खिलाड़ी

शुभमन गिल

अभी हाल ही में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के उप कप्तान बनने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं। अगर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाता है, तो वह केएल राहुल के रिपलेस पर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे। 23 वर्षीय शुभमन गिल भविष्य में भारत के कप्तान भी बन सकते हैं। हाल ही में सबसे कम उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा था, और मात्र 19 पारियों में वह 1000 रनों का लैंडमार्क आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे थे।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत एकमात्र ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं, जो अब तक टॉप टेन आईसीसी रैंकिंग में शामिल है। एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत उतने अधिक कामयाब नहीं हो सके, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के वह सुपरस्टार कहलाते हैं।

पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने अपनी काबिलियत के दम पर अकेले भारत को मैच जिताया था। अभी वह मात्र 25 वर्ष के ही हैं, ऐसी स्थिति में वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलते नजर आ सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

अभी पिछले ही साल भारत की तरफ से सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर द्वारा बनाए गए थे। अब तक भारत के लिए वह सिर्फ‌ 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 49.23 देश की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत के साथ वह 640 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ते नजर आए हैं। आईपीएल के दौरान श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करते नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव मौजूद है, जिसके चलते श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

Read Also:-ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका , कंगारू कप्तान टीम को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *