IPL 2023 : कुछ मैचों में रोहित शर्मा की जगह लेंगे सूर्यकुमार यादव, ये है बड़ी वजह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है।मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे जिसके कारण सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। टीम की कप्तानी संभालें। हालांकि इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन की ओर से वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा कुछ मैच नहीं खेलेंगे जिसके चलते रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे। माना जा रहा है कि प्रबंधन ने काम के बोझ को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। मुंबई टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, अब रोहित शर्मा भी कुछ मैच नहीं खेलेंगे, ऐसे में मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार खिताब जीता
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में रोहित शर्मा ने साल 2013 में पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद उन्होंने 2015, आईपीएल 2017, आईपीएल 2019 और आईपीएल 2020 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 बार खिताब जीता है।