सूर्य की तरह चमके सूर्यकुमार, जड़ दिया तूफानी शतक, रिकॉर्ड की लगा दी झड़ी, अब कोहली का पत्ता हुआ साफ
भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टी-20 मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया, जिसमे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। उस मुकाबले के दौरान भारत की तरफ से सूर्यकुमार के अलावे कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हुए। इस वजह से टीम इंडिया को 17 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया को इस मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता। उस मुकाबले में सूर्यकुमार ने मात्र 55 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसमे उनके बल्ले से 14 चौके और 6 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला है। लेकिन फिर भी वो भारत को हारने से बचाने में सफल नहीं हुए।
सूर्यकुमार ने लगाई रिकॉर्ड झड़ी
सूर्यकुमार यादव तूफानी शतक की वजह से टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन अब उनकी वजह से विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर होना पड़ सकता है तो चलिए अब हम सूर्यकुमार के उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान बनाया है।
1. सूर्यकुमार ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया वो टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं।
2. सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए इस मैच में 55 गेंदों पर 117 रनों की तूफानी पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने 14 चौका और 6 गगनचुंबी छक्का लगाया है। इसी के साथ टी-20 की एक पारी में वो भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे रोहित शर्मा 118 रन बनाए थे।
3. सूर्यकुमार यादव इस तूफानी शतक के साथ ही भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से यह कारनामा केएल राहुल ने किया था। लेकिन अब सूर्यकुमार उन्हें पीछे छोड़ दिया है।