छोटी-मोटी नौकरियां करके पाला पेट, चोटों की वजह से रहा परेशान, 8 महीने पहले लेने वाला था संन्यास, अब डेब्यू मैच भारत के लिए बना काल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया। जिसमे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने फैंस को बहुत निराश किया। उस दौरान इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबका दिल जीता, क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

रिचर्ड ग्लीसन

रिचर्ड ग्लीसन ने भारत के खिलाफ उस मुकाबले में डेब्यू की है, क्योंकि इससे पहले उन्हें एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन डेब्यू मैच में ही रिचर्ड ग्लीसन भारत के लिए काल बन गए। इसी वजह से इन दिनों हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है तो चलिए अब हम ग्लीसन से जुड़ी कुछ मजेदार किस्सों के बारे में जानते हैं।

बहुत देरी से शुरू हुआ करियर

इंग्लैंड के लिए 34 साल की उम्र में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन 4 ओवर में एक मेडन रखते हुए मात्र 15 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस वजह से इंग्लैंड की टीम भारत को 20 ओवर में 170 रनों के स्कोर पर रोक पाई।

रिचर्ड ग्लीसन का क्रिकेट करियर बहुत देरी से शुरू हुआ, क्योंकि उन्होंने लेट से खेलना प्रारंभ किया। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह से यह थी कि उस समय ग्लीसन की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी। यही कारण है कि उन्हें एक समय छोटी-मोटी नौकरियां भी करना पड़ा था। साल 2015 में जब रिचर्ड ग्लीसन की आयु 27 वर्ष थी तब उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के लिए ट्रायल दिया था, उसके बाद उन्हें फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला।

आठ महीने पहले लेने वाल था संन्यास

करीब दो साल पहले तक रिचर्ड ग्लीसन चोट की वजह से बहुत ज्यादा परेशान थे, इस वजह से उन्हें लग रहा था कि अब उनका क्रिकेट करियर आगे नहीं चलने वाला है। यही कारण है कि ग्लीसन ने 8 महीने पहले क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना लिया था। लेकिन चोट से उबरने के बाद इस वर्ष टी-20 ब्लास्ट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान किया, इसी वजह से भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रिचर्ड ग्लीसन को डेब्यू करने का मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *