श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ खुलेआम की बेईमानी, फिर बाबर आजम हुए आग बबूला, फाइनल में लेगा पूरा बदला, देखें वीडियो
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले शुक्रवार को इन दोनों टीमों के बीच सुपर-4 का अंतिम मैच खेला गया, जिसमे श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से बुरी तरह हराया है। लेकिन इससे पाक को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि फाइनल में वो पहले ही जगह बना चुका है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 121 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। उसके जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। श्रीलंका की इस जीत में उनके कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया है, लेकिन उस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी है, जिस वजह से खासकर पाकिस्तानी फैंस बहुत निराश होंगे।
श्रीलंका ने खुलेआम की बेईमानी
एशिया कप 2022 में कई बार अंपायर तथा खिलाड़ी को चर्चा में देखा गया है, क्योंकि उस दौरान कुछ ऐसी घटना घटी है जो नहीं घटनी चाहिए थी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान भी एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिस वजह से पाक टीम ले कप्तान बाबर आजम नाखुश दिखे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान श्रीलंकन टीम के कोच एक बोर्ड की मदद से कप्तान दासुन शानाका को कुछ सुझाव दे रहे थे, उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आउट हो जाते हैं। जिस वजह से उस दौरान बाबर बहुत दुखी नजर आए।
भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी श्रीलंका के कोच अपनी टीम के कप्तान को बोर्ड की मदद से कुछ बता रहे थे। उसके बाद विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे। यह नजारा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान तब देखने को मिला जब बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय जब बाबर आउट जाते हैं उसके बाद उन्हें खूब गुस्से में देखा गया।
श्रीलंका के कोच उस बोर्ड के माध्यम से अपनी टीम के कप्तान दासुन शानाका को क्या बता रहे थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन यह इशारा श्रीलंका के फायदेमंद साबित हुआ है, क्योंकि इसकी मदद से वो भारत के खिलाफ विराट कोहली तथा पाकिस्तान के विरुद्ध बाबर आजम को आउट करने में सफल रहे।
मोहम्मद रिजवान हुए फ्लॉप, विराट को हुआ बड़ा फायदा, मिली बड़ी खुशखबरी, बन गए टी-20 के बेताज बादशाह