श्रीलंका ने किया कमाल, बांग्लादेश को 2 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 विश्व रिकॉर्ड, मेंडिस-हुसैन ने रचा इतिहास
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का पांचवां मुकाबला खेला गया है, जिसमे श्रीलंका को दो विकेट से जीत मिली है। उस दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, इसी वजह से अंतिम ओवर तक खूब रोमांच देखने को मिला है। लेकिन अंत में श्रीलंका की टीम ने मैच जीत लिया।

उस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाई थी। उसके जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ उस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाया हैं तो चलिए अब हम उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
क्या अंपायर अंधा हो गया था? एक बार फिर इस भारतीय अंपायर ने दिखाई दादागिरी, अब लगेगा बैन?
1. श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इस मैच में 2 विकेट चटकाया है। इसी साथ वो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। स्टेन टी-20 में 64 विकेट झटके हैं, लेकिन अब हसरंगा के नाम 65 विकेट हो चुका है।
2. इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाई है। उस दौरान बांग्लादेश की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 40 या उससे अधिक रन नहीं बना पाया। इस तरह बिना किसी बल्लेबाज के द्वारा 40 या उससे अधिक रन बनाए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली बांग्लादेश दुनिया की तीसरी टीम बन गई ई। इस मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।
3. बांग्लादेश की टीम टी-20 क्रिकेट में दूसरी बार सबसे बड़ा स्कोर खड़ा की है जब उनके कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हुए। इससे पहले बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी वर्ष टी-20 में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाया था। उस दौरान भी बांग्लादेश के कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
4. इस मैच में बांग्लादेश की टीम पावरप्ले के दौरान एक विकेट खोकर 55 रन बनाई थी। इसी के साथ एशिया कप 2022 में बांग्लादेश पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गई है।
5. कुसल मेंडिस इस मैच में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ 5 में से 4 मुकाबलों के दौरान अर्धशतक लगाया है।
हांगकांग हारा तो हारा, लेकिन भारत के नाम दर्ज करवा दिया ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
6. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के लिए यह डेब्यू मैच था, जिसमे उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ बांग्लादेश के लिए इबादत डेब्यू टी-20 मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
7. इबादत हुसैन इस मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 51 रन लुटाए हैं। इसी के साथ डेब्यू टी-20 मैच में इबादत सबसे अधिक रन देने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं।
8. बांग्लादेश के युवा ऑलराउंडर मोसद्देक हुसैन इस मैच में 9 गेंदों पर 24 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
9. बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में 4 नो बॉल फेंकी है। इसी के साथ एशिया कप 2022 के एक मैच में बांग्लादेश सबसे अधिक नो गेंद फेंकने वाली टीम बन गई है।
10. कुसल मेंडिस इस मैच में 37 गेंदों पर 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने चार चौका और तीन गगनचुंबी छक्का लगाया है। इसी के साथ मेंडिस एशिया कप 2022 में अर्धशतक जड़ने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली को मिली बड़ी खुशखबरी, हुआ बहुत बड़ा फायदा