पहली बार इतना आग बबूला हुए श्रेयस अय्यर, वेंकटेश पर फूटा गुस्सा, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उनकी अगुवाई में केकेआर की टीम कुछ खास प्रदर्शन करने में सफल नहीं है। इस वजह से अब प्रश्न भी खड़े होने लगे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वेंसीजन में कोलकाता की टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी या नहीं।
केकेआर की टीम अपना पिछला मुकाबला सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेली थी, उस दौरान दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। लेकिन अंत में राजस्थान को 7 रनों से जीत मिली। उस मुकाबले के दौरान कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को बीच मैदान पर आग बबूला होते देखा गया, जिसके बारे में फैंस ने शायद ही पहले कभी कल्पना भी की होगी। क्योंकि श्रेयस अय्यर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।
मैदान पर आग बबूला हुए श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में आरआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उसके बाद 218 रनों के जवाब में केकेआर की टीम सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। जिस वजह से राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से जीत नसीब हुआ। उस मैच के दौरान कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों पर 85 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। बता दें कि उस मुकाबले के दौरान एक ऐसा भी समय आया जब श्रेयस अय्यर अपनी ही टीम के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर आग बबूला हो गए।
इस वीडियो में देखें कैसे श्रेयस हुए आग बबूला
राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी का 16वां ओवर ट्रेंट बोल्ट करने के लिए आए। उस ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ एक शॉट खेला, फिर दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर एक पूरा लिया। श्रेयस अय्यर दूसरा रन भी लेना चाहते थे, लेकिन दूसरे छोड़ पर खड़े वेंकटेश अय्यर ने साफ मना कर दिया। इस वजह से श्रेयस अय्यर आग बबूला हो गए।
— Addicric (@addicric) April 18, 2022
श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के बीच हुए बहस की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। क्योंकि उस वीडियो में श्रेयस अपनी टीम के साथी खिलाड़ी वेंकटेश पर चिल्लाकर डांट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि श्रेयस एक शांत स्वभाव का खिलाड़ी है, लेकिन पहली बार बीच मैदान पर उन्हें इतना गुस्सा करते हुए देखा गया है। इसी वजह से उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।