Reports : ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच आई बुरी खबर, अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर हुआ यह दिग्गज
Reports : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुरुआत में BCCI की तरफ से यह घोषणा की गई थी, कि जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे, लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है, जिसमें यह धाकड़ खिलाड़ी अंतिम दो टेस्ट मैचों से भी बाहर रहेगा। भारत के लिए जहां यह खबर एक बहुत बड़े झटके के समान होगी, वही आस्ट्रेलिया के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी बन कर आई है।
क्या रहती है रिपोर्ट
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय थिंक टैंक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अभी कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहता, जिसके चलते अभी उन्हें चोट से उबरने के लिए और अधिक समय दिया जाएगा।
भारत इस साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर कोई बड़ा रिस्क नहीं उठाना चाहता। हालांकि 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह एनसीए में अपनी पूरी काबिलियत के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।
एकदिवसीय सीरीज में होगी वापसी
भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के ऊपर किसी प्रकार की आंच नहीं आने देना चाहती। इस साल भारत में होने वाले टेस्ट विश्व चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह की सुरक्षा आवश्यक है। इन बड़े टूर्नामेंट में इस धाकड़ खिलाड़ी का खेलना अति आवश्यक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है, अब जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में ही अपनी वापसी कर सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज 17 से 22 मार्च तक खेली जाएगी। सितंबर 2022 में जसप्रीत बुमराह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे। जसप्रीत बुमराह इसी इंजरी से ग्रसित होकर एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।
कैसा रहा बुमराह का करियर
जसप्रीत बुमराह भारत के अनमोल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। भारत के लिए बुमराह ने अब तक तीन टेस्ट में 128 विकेट हासिल किए हैं।
वही एकदिवसीय क्रिकेट में बुमराह 72 मैचों में 121 विकेट लेने में कामयाब रहे। जसप्रीत बुमराह टी-20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते हैं वह T20 क्रिकेट में 70 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Read Also:-IND vs AUS : भारत के सामने नहीं टिक सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम, दूसरे ही दिन हुई घुटने टेकने पर मजबूर