वनडे में तिहरा शतक जड़ने वाले RCB के विकेटकीपर ने मचाई तबाही, मात्र 13 गेंदों में ठोक दिए 56 रन, अब पंत का कटेगा पत्ता
जब से महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से टीम इंडिया को एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश है जो धोनी की तरह अच्छी विकेटकीपिंग के साथ-साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी भी कर सके। वर्तमान में टीम इंडिया के पास कई विकेटकीपर मौजूद है, लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है।

पिछले कुछ सालों में इंडियन सलेक्टर्स ने ऋषभ पंत, ईशान किशन और और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को लगातार मौका दिया है। लेकिन इन सभी का प्रदर्शन बहुत ज्यादा ख़राब रहा है, इस वजह से फैंस कई बार उनके उपर अपना गुस्सा भी निकाला है। लेकिन अब भारतीय टीम को एक तूफानी विकेटकीपर मिल गया है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया है। उस विकेटकीपर ने एक बार फिर से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है।
इस विकेटकीपर ने 13 गेंदों इ ठोका 56 रन
कर्नाटक में इन दिनों महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेला जा रहा है। इस लीग में बहुत सारे युवा खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। इस टूर्नामेट का 30वां मुकाबला हुबली टाइगर्स और मैंगलोर यूनाइटेड के बीच खेला गया, जिसमे हुबली की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। उस दौरान हुबली टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज लुवनिथ सिसोदिया ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है।
हुबली टाइगर्स टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुवनिथ सिसोदिया 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली है, जिस के लिए उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया है। उस इनिंग के दौरान लुवनिथ ने 11 चौका और 2 गगनचुंबी छक्का भी लगाया। इस तरह छक्के चौके की मदद से उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में 56 रन ठोक दिए। जिस वजह से उनकी टीम वह मैच आसानी से जीत पाई।
वनडे क्रिकेट में जड़ चुका है तिहरा शतक
लुवनिथ सिसोदिया एक विकेटकीपर बल्लेबाज है और वो ओपनिंग करना पसंद करते हैं। लुवनिथ की आयु फिलहाल 22 वर्ष है और वो आक्रामक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल कॉर्पोरेट वनडे टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमे लुवनिथ 129 गेंदों का सामना करते हुए 312 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 26 गगनचुंबी छक्के निकले थे।
आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा है
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने लुवनिथ सिसोदिया को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में ख़रीदा था। लेकिन आरसीबी के कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। इन दिनों लुवनिथ जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आरसीबी की टीम अगले साल आईपीएल में सिसोदिया को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।
फॉर्म में लौटा मुंबई इंडियंस का विकेटकीपर, 6 छक्के लगाने से चुका, मात्र 14 गेंदों में ठोका 46 रन