पर्पल कैप की सूची में राशिद खान ने मारी जबरदस्त एंट्री, चहल के लिए बन सकते हैं खतरा, देखें टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट
अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। इस के लिए जीटी की तरफ से राशिद खान को 15 करोड़ रुपये मिले हैं। आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में राशिद खान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उस दौरान उन्हें विकेट नहीं मिल रहा था।

राशिद खान ने पिछले कुछ मुकाबलों से शानदार गेंदबाजी करना चालू किया है, इस वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस साल आईपीएल के 57वें मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इसी वजह से गुजरात टाइटंस की टीम वह मैच 62 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा गुजरात इस वर्ष आईपीएल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
राशिद खान ने मचाया धमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में राशिद खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। उस दौरान उन्होंने 3.5 ओवर में मात्र 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। अपनी उस गेंदबाजी के दौरान राशिद ने दीपक हूडा, क्रुनाल पांड्या, जेसन होल्डर और आवेश खान को आउट किया। इसी वजह से गुजरात की टीम वह मैच 62 रनों के अंतर से जीतने में कामयाब रही।
चहल को पीछे छोड़ सकते हैं राशिद
पर्पल कैप की सूची में युजवेंद्र चहल 22 विकेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं राशिद खान 10वें पायदान पर है, जिनके खाते में कुल 15 विकेट दर्ज है। अगर इस वर्ष आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल तक जाती है और उस दौरान राशिद का प्रदर्शन हर मैच में बेहतर होता है तो पर्पल कैप की सूची में वो युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ सकते हैं। क्योंकि अब राशिद उनसे मात्र 7 विकेट पीछे हैं।
पर्पल कैप सूची के टॉप-10 गेंदबाज
पर्पल कैप सूची में पहले स्थान पर 22 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल का नाम है। उसके बाद दूसरे स्थान पर 21 विकेट साथ वानिंदु हसरंगा मौजूद है। तीसरे पायदान पर 18 विकेट के साथ कगिसो रबाडा का नाम है। उसके बाद चौथे नंबर पर 18 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव का नाम स्थित है। वहीं पांचवें नंबर पर टी नटराजन है, जिन्होंने 17 विकेट हासिल किया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में छठे नंबर पर 16 विकेट लेने वाले खलील अहमद का नाम मौजूद है। उसके बाद इस सूची में सातवें पायदान पर 16 विकेट लेकर मोहम्मद शमी पहुंच गए हैं। वहीं आठवें स्थान पर अब 16 विकेट साथ आवेश खान पहुंच गए हैं। इस सूची में नोवें पायदान पर 16 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो का नाम मौजूद है, लेकिन अब दसवें स्थान पर 15 विकेट के साथ राशिद खान आ गए हैं।