पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, आउट हुआ तो गेंदबाज को चला बल्ले से सर फोड़ने, मैदान पर पहुंचे दोनों टीम के सभी खिलाड़ी, मचा बवाल, देखें वीडियो

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का चौथा सुपर-4 मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीत लिया है। इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लिया है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को श्रीलंका के साथ खेलेगी।

आसिफ अली और फरीद अहमद मलिक

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। उस दौरान एक समय अफगानिस्तान की टीम मैच जीतती नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर नशीम शाह ने मैच को ख़त्म कर दिया।

पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, आउट हुआ तो गेंदबाज को चला बल्ले से सर फोड़ने, मचा बवाल

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दिखाई अपनी औकात

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में आसिफ अली के रूप में नौवां झटका लगा। उसके बाद अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी और फैंस ख़ुशी मनाने लगे, क्योंकि आसिफ अली ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था। लेकिन उसी दौरान बीच मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके बाद हर क्रिकेट फैंस निराश हुए।

उस मैच में 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फरीद अहमद मलिक ने आसिफ अली को करीम जन्नत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उसके बाद हर पाकिस्तानी समर्थक निराश देखे गए, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम वह मैच हार गई। उस दौरान जैसे ही आसिफ अली आउट हुए, उसके बाद वो गुस्से से आग बबूला हो गए। फिर गेंदबाज से जाकर भीड़ गए और उन्हें बल्ले से मारने की इशारा करने लगे।

जब बीच मैदान पर आसिफ अली और फरीद अहमद मलिक एक दूसरे के साथ भीड़ गए, उसके बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को मैदान पर आना पड़ा। फिर उन सबने मिलकर मामले को शांत करवाया। आउट होने के बाद आसिफ अली ने जिस तरह की हरकात की है, उसकी वजह से हर क्रिकेट फैंस निराश हैं। ऐसे में अब आईसीसी आसिफ के उपर प्रतिबंध भी लगा सकता है।

आसिफ अली उस मैच में 8 गेंदों का सामना करते हुए दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 16 रनों की पारी खेली है। उसके बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नशीम शाह ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर मैच को ख़त्म कर दिया। अगर उस दौरान नशीम के बल्ले से छक्के नहीं निकलते तो अफगानिस्तान की टीम आसानी से मैच जीत जाती।

एशिया कप तो क्या वर्ल्ड कप भी हारेगा, जिसे लगातार दो बार मिला मैन ऑफ द मैच व सीरीज, भेजा देश से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *