एशिया कप हारा तो बौखलाया पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चली नई चाल, अपने इन 4 हथियार को टीम में किया शामिल
एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से पाकिस्तानी समर्थकों के बीच निराशा देखने को मिली थी। इस वजह से अब पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में वो गलती नहीं करना चाहता है जो उन्होंने एशिया कप के दौरान की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसमे उन्होंने कई बड़े बदलाव किए हैं ताकि एशिया कप वली गलती फिर से ना हो। क्योंकि इस बार पाकिस्तान की टीम किसी भी हाल में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करना चाहेगा। तो चलिए अब हम पाकिस्तान के उन 4 हथियार के बारे में जानते हैं जिसे उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
सोशल मीडिया साइट्स पर फैंस के प्यार से करोड़ों कमा रहे विराट कोहली, यहां देखें कैसे?
1. हैदर अली
पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में हैदर अली को शामिल किया है। एशिया कप में उन्हें मौका नहीं मिला था, जिस वजह से पकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। हैदर अली पाक के लिए 21 टी-20 मैच खेल चुके हैं और उस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है।
2. शाहीन अफरीदी
एशिया कप 2022 से पहले शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वो वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब अफरीदी पूरी तरह से फिट है, इस वजह से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें पाकिस्तान की टीम में जगह दी गई है। शाहीन अफरीदी एक तेज गेंदबाज है जिन्होंने पाक के लिए हमेशा अच्छी गेंदबाजी की है।
3. मोहम्मद वसीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को एशिया कप खेलने का मौका नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से पाक को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने वसीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका दिया है, इस वजह से अब पाक की टीम थोड़ी मजबूत नजर आ रही है।
4. शान मसूद
पाकिस्तानी सलेक्टर्स ने अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए शान मसूद को भी मौका दिया है। मसूद अभी तक एक भी इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है। इस वजह से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन पाकिस्तान टीम में हुआ है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), हैदर अली, हारिस रउफ, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दिल का दौरा पड़ने से अचानक रउफ का हुआ निधन