पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर 13 साल बाद रचा इतिहास, बना दिए 13 वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर-रिजवान बने पहले ऐसे खिलाड़ी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी में खेला गया है, जिसमे पाकिस्तान को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली है। इसी के साथ पाक की टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी है। इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

उस दौरान न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में चार विकेट खोकर 152 रन बनाई थी। उसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया। उस दौरान पाक की तरफ से कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन अर्द्धशतक लगाया है। इसी वजह से पाकिस्तान वह मुकाबला जीतने में सफल रही है तो चलिए अब हम उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो इस मैच बनते नजर आए हैं।
1. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना चुकी है। इससे पहले साल 2007 में पाकिस्तान फाइनल तक का सफर तय किया था। इसी के साथ पाक 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
2. इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक अर्द्धशतक जड़ने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में 29 बार अर्द्धशतक लगाया है, वहीं अब बाबर आजम 30 बार ऐसा कर चुका है।
3. बाबर आजम इस मैच में 53 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 3323 रन बना चुके हैं। इसी के साथ वो पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में 3300 से अधिक रन बनाया है।
4. इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आजम पाकिस्तान के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिसकी अगुवाई में पाक की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले साल 2007 में पाक शोएब मलिक की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी।
5. इस मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के ओपनर बल्लेबाज के बीच शतकीय साझेदारी हुई है।
6. इस मैच में केन विलियमसन 46 रनों की पारी खेली है, इसी के साथ टी20 में उनके नाम 2403 रन हो गए हैं। अब विलियमसन न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में 2400 से अधिक रन बनाया है।
7. डेवन कॉनवे इस मैच में 21 रन बनाए हैं। इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड को पीछे छोड़ दिया है। पोर्टरफील्ड टी20 में 1079 रन बनाए हैं, लेकिन अब कॉनवे के नाम 1086 रन हो गए हैं।
8. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल इस मैच में 53 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने उस्मान घनी को पीछे छोड़ दिया है। घनी टी20 में 764 रन बनाया है, लेकिन अब डेरिल 766 रन बना चुके हैं।
9. इस मैच में मिचेल सेंटनर को एक विकेट हाथ लगी है। इसी के साथ टी20 सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। भुवी टी20 में 89 विकेट ले चुके हैं, लेकिन अब सेंटनर भी 89 विकेट झटक चुके हैं।
10. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस मुकबले में दो विकेट हासिल किया है। इसी के साथ टी20 में उनके नाम 74 विकेट हो गए हैं। अब विकेट के मामले में बोल्ट ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि उनके नाम 72 विकेट दर्ज है।