PAK vs ZIM: दिल दहला देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दी मात, वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
PAK vs ZIM: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज जोरदार मुकाबला देखने को मिला है. ग्रुप 2 की दोनों टीमें पर्थ में एक-दूसरे के खिलाफ थीं, जहां जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत के बावजूद जिम्बाब्वे सिर्फ 130 रनों के कुल योग तक पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम की नाक में दम कर दिया और 131 रन बनाकर विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा दिए. आखिरी ओवर के रोमांच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया।

जिम्बाब्वे की शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को उनके बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे और क्रेग एरविन ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले का भरपूर इस्तेमाल किया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी। आलम यह रहा कि महज 4 ओवर में 42 रन बोर्ड पर डाल दिए गए। लेकिन इस विस्फोटक साझेदारी को तोड़ते हुए हारिस राउफ ने एरविन के रूप में जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। इसके बाद 1 रन के अंदर वेस्ले मधेवेरे भी चल दिए, इस मौके पर जिम्बाब्वे के दोनों नए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। जिन्होंने एक भी गेंद नहीं खेली थी. यहीं से पाकिस्तान की टीम ने मैच में अपना दबदबा बनाना शुरू किया।
बीच के ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों की वापसी
43 के संयुक्त स्कोर पर जिम्बाब्वे के 2 नए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। यहां से पाकिस्तान मैच में पूरी तरह से अपना शिकंजा कसना चाहता था। इस मौके पर सीन सीन विलियम्स ने 28 गेंदों में 31 रन की पारी खेलते हुए अपने अनुभव का इस्तेमाल विकेटों को गिरने से रोकने में किया. हालांकि उन्हें दूसरे छोर पर किसी अन्य खिलाड़ी का सहयोग नहीं मिल सका। सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा और ल्यूक जोंगवे बड़ी पारियां नहीं खेल सके। जिससे जिम्बाब्वे अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 के संयुक्त स्कोर तक पहुंच सका।
131 रनों के लक्ष्य को देखते हुए पाकिस्तान के लिए यह आसान लग रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बाबर आजम की टीम के नाको चने चबवा दिए. 13 रन के संयुक्त स्कोर पर पहले बाबर का विकेट गिरा, जिसके बाद मोहम्मद रिजवान भी महज 14 रन का योगदान देकर चलते बने। . 23 रन पर सिर्फ 2 विकेट गिरने के बाद शान मसूद ने 44 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की पारी को संभाला लेकिन 16वें ओवर में उन्होंने अपना विकेट भी गंवा दिया.
नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान टीम को आखिरी दो ओवर में 22 रन चाहिए थे. ऐसे में 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने छक्का लगाकर मैच में जान फूंक दी. आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत पूरी नहीं करने के कारण पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की उनकी उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है.