PAK vs SL: पाकिस्तान की हार के सबसे बड़े विलेन बने ये 4 खिलाड़ी, एक की वजह से हाथ से निकल गया ट्रॉफी
पाकिस्तान के पास एशिया कप 2022 की ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका था, लेकिन उसमे वो पूरी तरह नाकाम रहे। क्योंमी फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों के अंतर से हरा दिया है। इस वजह से पाकिस्तानी समर्थकों को बहुत ज्यादा निराश देखा गया है। लोग पहले से उम्मीद कर रहे थे कि पाक की टीम फाइनल अवश्य जीतेगी। लेकिन वैसा हुआ नहीं।

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच दुबई में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। वहीं पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर्स उम्मीद के मुताबिक अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं रहे हैं तो चलिए अब हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में पाकिस्तान के लिए विलेन साबित हुए हैं।
राजपक्षे-हसरंगा के कमाल से दहला दुबई, श्रीलंका को दिलाई बड़ी जीत, बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड
1. बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से हर फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन वो एक बार फिर से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। उस दौरान बाबर सिर्फ 5 रन बना पाए हैं। अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो अच्छी बल्लेबाजी करते तो पाकिस्तान जीत सकता था।
2. शादाब और आसिफ
इस मुकाबले में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान और आसिफ अली ने एक बहुत बड़ी गलती की है। उस दौरान जब भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी कर रहे थे तो ये दोनों खिलाड़ी सीमा रेखा के पास एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिस वजह से वह गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर छक्के के लिए चली गई। अगर उस दौरान ये दोनों खिलाड़ी आपस में नहीं टकराते तो राजपक्षे आउट हो जाता, फिर श्रीलंका 15 से 20 रन कम बना पाता। उस स्थिति में पाकिस्तान जीत सकता था।
3. फखर जमान
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में खाता भी खोलने में कामयाब नही हुए हैं। उस दौरान फखर प्रमोद मदुशुदन की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यदि फखर जमान उस दौरान अच्छी बल्लेबाजी करते तो पाकिस्तान की टीम वह मुकाबला आसानी से जीत सकती थी, लेकिन वैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
4. आसिफ अली
उस मुकाबले में आसिफ अली ने दो बड़ी गलती की है। सबसे पहले उन्होंने भानुका राजपक्षे का कैच छोड़ा और जब उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला तब वो पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उस मैच में वानिंदु हसरंगा ने आसिफ अली को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया, इस वजह से पाकिस्तान की टीम वह मैच जीतने में असफल रही।
पहले धोनी ने नहीं दिया मौका, फिर राजस्थान रॉयल्स ने दिया धोखा, अब 6 छक्के लगाकर रचा इतिहास