Betul Accident : मोटर साइकिलों की भिडंत, एक युवक की मौत; पांच घायल, दो गंभीर
Betul Accident: बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भैंसदेही-परतवाड़ा मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो मोटर साइकिलों पर तीन-तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे। इसी दौरान भैंसदेही-परतवाड़ा मार्ग पर पिपलना गांव के पास दाेनों मोटर साइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर होने के कारण गंभीर चोट आने से पिपलनाखुर्द निवासी नरेश दहीकर की मौत हो गई।
उसके अलावा राम बारस्कर, राजेश बारस्कर, खटगढ़ निवासी राहुल टेकाड़े, दीपेंद्र जावरकर और नीलेश जावरकर को गंभीर चोट आई। इस कारण भैंसदेही के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घायलों में दो युवकों की हालत गंभीर है। इसके चलते दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।