वेलिंग्टन में चमत्कार , न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने रोमांचक अंदाज में वेलिंग्टन टेस्ट जीत लिया है। उसने इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 पर खत्म हुई। टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड की यह अब तक की एकमात्र जीत है। वहीं, बेन स्टोक्स की कमान में इंग्लैंड को 13 टेस्ट में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 256 रन ही बना सका। पूरे मैच में इंग्लैंड का दबदबा रहा। लेकिन कहते हैं कि जब तक खेल खत्म नहीं होता तब तक क्रिकेट में कुछ भी खत्म नहीं होता। खेलने का ऐसा ही रोमांचक अंदाज वेलिंग्टन टेस्ट में देखने को मिला .
न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने के बाद इंग्लैंड हारी
दरअसल, न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने के बाद इंग्लैंड वेलिंग्टन टेस्ट हार गया । उसे पहली पारी में 226 रन की विशाल बढ़त मिली थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 209 रन ही बना सका। ऐसे में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया, लेकिन उसका ये दांव उलटा पड़ गया.
इंग्लैंड ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए
न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाए। मतलब उन्होंने इंग्लैंड के 226 रन की बढ़त को तो कम किया ही । इसके अलावा 258 रन का टारगेट भी रखा । इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. उसके 5 विकेट महज 80 रन पर गिर गए।
पूरे मैच में इंग्लैंड का दबदबा रहा। लेकिन कहते हैं कि जब तक खेल खत्म नहीं होता तब तक क्रिकेट में कुछ भी खत्म नहीं होता। खेलने का ऐसा ही रोमांचक अंदाज वेलिंग्टन टेस्ट में देखने को मिला .
दूसरी पारी में बिना गेंद खेले 2 मिनट में इस बल्लेबाज का खेल खत्म हुआ ,न्यूजीलैंड को मिली राहत