MI vs LSG : शतक जड़ते ही केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने आईपीएल के पहले बल्लेबाज

आईपीएल 2022 का 26 वां मुकाबला केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। उस दौरान एमआई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ज्यादा खराब रहा।

केएल राहुल

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिस वजह से लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर 199 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। उस दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली।

केएल राहुल ने रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में 60 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 103 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.67 का रहा है, जिस वजह से लखनऊ की टीम 199 रनों तक पहुंचने में सफल रही।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह केएल राहुल का 100वां मुकाबला था, जिसमे उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया है। इसी के साथ केएल राहुल इंडियन प्रीमियर इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें मुकाबले में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज यह रिकॉर्ड बनाने में सफल नहीं हुए थे।

केएल राहुल का आईपीएल करियर

इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल अभी तक 100 मैचों की 91 पारियों में बल्लेबाजी की है और उस दौरान उन्होंने 47.41 की औसत और 136.87 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 3508 रन बनाया है। इसके अलावा राहुल के बल्ले से तीन शतक और 28 अर्द्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसी वजह से लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *