LPG Price Today: ₹103 महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर के घट गए दाम देखें, ताजा रेट

LPG Price Today: ₹103 महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर के घट गए दाम देखें, ताजा रेट

LPG Price Today: कल 1 अप्रैल 2023 (1st April 2023) को नया वित्तीय वर्ष (New Financial Year) शुरू हो जाएगा और सभी पेट्रोलियम कंपनियां (Petroleum Companies) अपना रेट अपडेट करेगी। यानी कि एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट जारी हो जाएंगे। पिछले 1 साल की बात करें तो एलपीजी गैस सिलेंडर ₹103 महंगा हुआ है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर लगभग ₹134 सस्ता हुआ है।

LPG Price Today: आज (31 March 2023) इस रेट पर मिल रहे घरेलू सिलेंडर

श्रीनगर 1219

दिल्ली 1103

पटना 1201

लेह 1299

आईजोल 1260

अंडमान 1179

रांची 1160.5

शिमला 1147.5

डिब्रूगढ़ 1145

लखनऊ 1140.5

उदयपुर 1132.5

इंदौर 1131

कोलकाता 1129

देहरादून 1122

विशाखापट्टनम 1111

चेन्नई 1118.5

आगरा 1115.5

चंडीगढ़ 1112.5

अहमदाबाद 1110

भोपाल 1118.5

जयपुर 1116.5

बेंगलुरू 1115.5

मुंबई 1112.5

कन्या कुमारी 1187

Source: IOC

एक महीने में बढ़े कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

बता दें कि बीते माह मार्च में एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए। घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *