दूसरे वनडे में इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी मात, कुलदीप यादव ने ली हैट्रिक, पृथ्वी शॉ के बल्ले ने किया कमाल
भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच आज दूसरा अनऑफिशियल वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ए ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

कुलदीप यादव की हैट्रिक
न्यूजीलैंड ए की टीम पूरे 50 ओवर खेल भी नहीं पायी। 47 ओवरों में 219 रन बनाकर न्यूजीलैंड ए की टीम ऑल आउट हो गयी। भारत की तरफ से कमाल का गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। कुलदीप यादव ने इस दौरान 10 ओवरों में 51 रन देकर चौर विकेट चटकाये। इस दौरान उन्होंने विकेटों की हैट्रिक भी ली। कुलदीप यादव ने 47वें ओवर में लोगन वान बीक, जोए वॉकर और जैकब डफी के विकेट लगातार गिराये और विपक्षी टीम ढेर हो गयी।
राज बावा का लाजवाब प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ए की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन जो कार्टर ने बनाये, जबकि रचिन रविंद्र ने 61 रनों की अहम पारी खेली। कुलदीप यादव के अलावा राहुल चाहर और ऋषि धवन ने 2-2, जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक और राज बावा ने 1-1 सफलता हासिल की। राज बावा का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। उन्होंने 5 ओवर में सिर्फ 16 रन दिये।
पृथ्वी शॉ की शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ए ने 34वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही जीत दर्ज कर ली। इंडियी ए की तरफ से सबसे ज्यादा 77 रन पृथ्वी शॉ ने बनाये। उन्होंने महज 48 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ये शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 30, संजू सैमसन ने 37 और रजत पाटीदार ने 20 रन बनाये।
तीसरा वनडे 27 को
न्यूजीलैंड ए की तरफ से जैकोब डफी ने 2, लेगोन वान बीक ने 3 और जो वॉकर ने 1 विकेट चटकाया। बता दें कि न्यूजीलैंड ए और इंडिया के बीच पहले अनऑफिशियल वनडे मुकाबलागत 18 सितंबर को खेला गया था, जिसमें न्यूजीलेंड ए की टीम ने 113 रनों के बड़े अंतराल से बाजी मारी थी। आज का मुकाबला जीत कर इंडिया ए ने 1-1 की बराबरी कर ली है। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 27 सितंबर को खेला जायेगा।