दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, जो दिखा सकता है जमीन से चाँद की धूल

World Largest 3200MP Digital Camera: दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, जो दिखा सकता है जमीन से चाँद की धूल। दुनिया का सबसे शक्तिशाली कैमरा 3200 मेगापिक्सल का है. यह इस साल तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस कैमरे की टोटल कैपेसिटी 260 आईफोन 14 प्रो मैक्स के बराबर है.

उत्तरी कैलिफोर्निया में तैयार हो रहा है दुनिया का सबसे पहला 3200MP का कैमरा

उत्तरी कैलिफोर्निया में वैज्ञानिक दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल कैमरे को तैयार कर रहे हैं. यह 3200 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इस कैमरा के मई 2023 तक पूरी तरह कंप्लीट हो जाने की बात कही गई है.

lsst camera banner image

इस कैमरे को बनाने में कितना लगा समय

SLAC नेशनल एक्सीलरेटर लैब के साइंटिस्ट ने इस कैमरे को बनाने में काफी ज्यादा मेहनत की है और इस कैमरे को बनाने के लिए लगभग 8 साल का समय लिया है इस कैमरे का मेगापिक्सेल इतना ज्यादा है कि वह इस स्पेस में इस्तेमाल की गई सारी चीजों को बारीकियों तक को देखा जा सकेगा.

जानिए इस कैमरे का साइज और वजन

2022 0927 lsst lens cap off orrell 46

अगर हम इस कैमरे के साइज के बारे में बात करें तो इसका साइज कैसे छोटी कार के जितना है। साथ ही इस का वजन लगभग 3 टन के बराबर है इस कैमरे के लेंस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने में काबिलियत हासिल की है। यह कैमरे 15 मील दूर तक गोल्फ की गेंद को आसानी से देखने में सक्षम है।

पूरा बनने पर कहा देखा जाएगा

जब कैमरा पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तब इसे चिली देश की पहाड़ी पर रखा जाएगा. चिली देश की सेरो पचोन पहाड़ी से इस कैमरे की सहायता से स्पेस की एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी.

43858 nasa 1

इस कैमरे की क्वालिटी है जबरदस्त

कहा जा रहा है कि यह कैमरा चांद की धूल तक को कैप्चर कर सकता है. इस कैमरे का नाम LSST है. LSST 17 अरब नए सितारों के साथ-साथ हमारे सौर मंडल में 6 मिलियन नई वस्तुओं को खोजने में वैज्ञानिकों की मदद करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *