केविन पीटरसन ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा – इतने दिनों में विराट कोहली टी-20 से लेगा संन्यास, जानकर कोहली फैंस होंगे निराश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, इस वजह से उनके बल्ले से रन निकलने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है।

वहीं विराट कोहली को शतक लागए हुए करीब तीन वर्ष हो चुका है, जिस वजह से बहुत सारे फैंस उनके उपर निराशा साधना चालू कर दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत सारे क्रिकेट फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं, इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
पीटरसन ने कोहली को लेकर की भविष्यवाणी
इन दिनों विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल रहा है, जिस वजह से बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं दुनिया के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विराट कोहली को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विराट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
केविन पीटरसन ने कहा कि “विराट कोहली इस समय अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अब जब भी विराट मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं तो पहले की तरह उनकी बल्लेबाजी में धार नहीं दिखता है। इस वजह से पिछले काफी से उनके बल्ले से शतक नहीं निकल पाया है। विराट फिलहाल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट खेलते हैं, इस वजह से उनके उपर बहुत ज्यादा दबाव नजर आ रहा है।”
पीटरसन आगे बात करते हुए कहा कि “विराट कोहली की आयु 33 साल से अधिक हो चुकी है जिस वजह से उन के लिए तीनो फॉर्मेट में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वो इंडिया के लिए लगातार खेलता आ रहा है। भारत को इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 विश्व कप खेलना है, उसके बाद वो टी-20 से संन्यास लेकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं। अगर विराट ऐसा करते हैं तो वो पहले की तरफ फॉर्म में वापस लौट सकते हैं।”