क्या अंपायर अंधा है? वाइड न देने पर भड़के फैंस, लोगों ने निकाली अपनी भड़ास
आईपीएल 2022 का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमे आरसीबी की टीम को 18 रनों से जीत मिली। उस दौरान बैंगलोर के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिस वजह से उनकी टीम मैच जीतने में सफल रही है।
लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए उस मुकाबले में अंपायर से एक बड़ी गलती हो गई, जिस वजह से क्रिकेट फैंस भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कई अंपायर ने बहुत बढ़िया निर्णय लिया है, लेकिन कई बार उन्हें बहुत खराब फैसला लेते हुए देखा गया। इस वजह से क्रिकेट समर्थक अंपायर पर भी सवाल खड़ा करना शुरू कर देते हैं।
अंपायर ने वाइड गेंद को नहीं दी वाइड
मंगलवार को आरसीबी और लखनऊ के बीच आईपीएल 2022 का 31वां मुकाबला खेला गया। उस मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान 19वां ओवर जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने के लिए आए। बता दें कि उस ओवर में हेजलवुड ने मार्कस स्टोइनिस को एक गेंद डाली, जो वाइड वाली पट्टी से दूर थी। लेकिन फिर भी अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया। इस वजह से बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस भी नाराज दिखे।
जब अंपायर ने जोश हेजलवुड की उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया, उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया और अंपायर के गलत फैसले का विरोध करने लगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत सारे फैंस ने मीम्स बनाकर अंपायर को ट्रोल किया। तो चलिए अब हम आपको कुछ इस तरह के ट्विट दिखाते हैं जो फैंस के द्वारा किया गया है।
#stoinis to umpire after not giving wide #RCBvsLSG pic.twitter.com/Y1P4B00o9M
— JEETU (@Jitendra0917) April 19, 2022
Stoinis waiting for the umpire after the match pic.twitter.com/zrfFXSWfis
— Abhishek Mahbubani (@Abhi_Mahbubani) April 19, 2022
Lucknow Super Giants fans after the Umpire decision. #RCBvsLSG pic.twitter.com/lnswCyvLYG
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) April 19, 2022
Wide ball not given to Stoinis
Umpire before Match…. pic.twitter.com/KEXbXrYWH5
— Prashant B. (@Prashantbharate) April 19, 2022
@IPL @BCCI What a world class umpire ! One mistakes change the Game. pic.twitter.com/T8EegRhwlh
— Kajan_slk (@KajanSlk) April 19, 2022
Marcus Stoinis and KL Rahul waiting for umpire at dugout #RCBvsLSG pic.twitter.com/dqxS3zeZCO
— Chirag Rajvaniya (@mr_rajvaniya) April 19, 2022
लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा की थी। उसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 163 रन बना पाई, जिस वजह से वह मुकाबला बैंगलोर की टीम 18 रनों से जीत गई। बता दें कि इस मैच में आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सबसे अधिक 96 रनों की पारी खेली है, जिस वजह से उनकी टीम 181 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।