India vs Australia 4th Test : चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को इन दो खिलाड़ियों से मिल सकती है जीत, अहमदाबाद के आंकड़े देख ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने
India vs Australia 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 9 विकेट से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब चौथा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैं अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी। भारतीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ी मौजूद है, जिनका अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी बेहतरीन और शानदार रिकॉर्ड रहा है। आइए जानते हैं, कौन है वह खिलाड़ी।
शानदार फार्म में मौजूद यह आलराउंडर
अब तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में अक्षर पटेल का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक जड़ते हुए कुल 186 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में वह काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। अहमदाबाद के मैदान पर वह कुल 2 मैच खेले जिसमें वह 20 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। साल 2021 में अक्षर पटेल ने भारत को अपनी काबिलियत पर मैच जिताया था। अक्षर की गेंदों को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई आसान काम नहीं है। रोहित शर्मा, अक्षर पटेल से बेहतरीन और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
करिश्माई गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी
अक्षर के बाद रविचंद्रन अश्विन की गिनती भी दुनिया के ऐसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है, जो भारत की तरफ से टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। उनकी कैरम बॉल का कोई जोड़ नहीं है, उन्होंने अहमदाबाद के स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले, जिसमें 19 विकेट वह अपने नाम करने में कामयाब रहे। उनके पास ऐसी काबिलियत मौजूद है, जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखती है। अब तक भारत के लिए टेस्ट मैचों में वह 467 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे है।
भारत को किसी भी कीमत में चाहिए जीत
तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदों पर प्रहार हुआ है। अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी कीमत पर इस टेस्ट मैच को जीतना ही होगा। अगर भारतीय टीम यह टेस्ट मैच हार जाती है, तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के नतीजों पर उसे निर्भर रहना होगा। जिसके चलते उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर रोडा अटक सकता है।
Read Also:-IND vs AUS : भारत पर मरणाया संकट, चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेगा यह दिग्गज