भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से रौंदा, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट-राहुल ने रचा इतिहास
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35 मुकाबला बुधवार को खेला गया है, जिसमे टीम इंडिया को पांच रनों के अंतर से जीत मिली है। उस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया है। उस दौरान भारत की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली ने बेहतरीन अर्द्धशतक लगाया है।

उस मैच को बारिश की वजह से अंपायर ने बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया। फिर बांग्लादेश की टीम 146 रनों तक पहुंच गई, क्योंकि उस दौरान लिटन दास सिर्फ 27 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली है। उस मैच के दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
1. विराट कोहली इस मैच में 64 रन बनाए हैं, इसी के साथ टी20 क्रिकेट में कोहली नाम 3932 रन हो गए हैं। विराट अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 3900 रनों का आंकड़ा पार किया है।
2. इस मैच में केएल राहुल 52 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ अब उनके नाम टी20 में 2209 रन हो गए हैं। अब राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2200 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
3. विराट कोहली इस मैच में 8 बेहतरीन चौका लगाया है, इसी के साथ उनके नाम टी20 क्रिकेट में 350 चौके हो गए हैं। विराट अब टी20 में सबसे अधिक चौके लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पॉल स्टर्लिंग स्थित है।
4. केएल राहुल इस मैच में तीन चौका लगाया है, इसी के साथ सबसे अधिक चौके जड़ने के मामले में उन्हों इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया है। मॉर्गन टी20 में 186 चौके लगाए हैं, लेकिन अब राहुल के नाम 187 चौके हो गए हैं।
5. लिटन दास इस मैच में 7 बेहतरीन चौके लागए हैं, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में उन्होंने कॉलिन मुनरो को पीछे छोड़ दिया है। मुनरो टी20 में 132 चौका लगाया है, लेकिन अब लिटन दास के नाम 137 चौके हो गए हैं।
6. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव चार चौके जड़ते ही टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है। गंभीर टी20 में 109 चौके जड़े हैं, लेकिन अब सूर्यकुमार के नाम अब 112 चौके हो गए हैं।
7. सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में 30 रनों की पारी खेली है, इसी के साथ अब उनके नाम 1209 रन हो गए हैं। अब सूर्यकुमार टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तिसारा परेरा को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1204 रन बनाया है।
8. इस मैच में हार्दिक पांड्य के बल्ले से सिर्फ पांच रन निकले हैं, लेकिन फिर भी रन के मामले में उन्होंने विरंदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया है। विरंदीप टी20 में 1034 रन बनाए हैं, लेकिन अब हार्दिक पांड्या के नाम 1036 रन हो गए हैं।
9. शाकिब अल हसन इस मैच में दो विकेट लेते ही टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टिम साउदी की बराबरी कर ली है। क्योंकि अब इन दोनों के नाम 127-127 विकेट दर्ज हो गया है।
10. हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में दो विकेट लेने में सफल हुए हैं। इसी के साथ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने मोहम्मद आमिर को पीछे छोड़ दिया है। आमिर टी20 में 59 विकेट चटकाया है, लेकिन अब हार्दिक के नाम 60 विकेट हो गया है।