इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओझा-पठान ने रचा इतिहास
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया है, जिसमे इंडिया लीजेंड्स को 5 विकेट से जीत मिली है। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाई थी।

फिर इंडिया लीजेंड्स की टीम 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान भारत की तरफ से नमन ओझा ने 90 रनों की सबसे बड़ी नॉट आउट पारी खेली है। वहीं अंत में इरफान पठान ने मात्र 12 गेंदों में 37 रन ठोक दिए हैं, इसी वजह से इंडिया लीजेंड्स की टीम वह मुकाबला जीतने में सफल रही।
1. इरफान पठान इस मैच में 12 गेंदों पर 37 रन बनाए हैं। इसी के साथ इरफान इस टी-20 टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इरफान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 308.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
2. उस तूफानी पारी के दौरान इरफान पठान ने सिर्फ 12 गेंदों गेंदों का सामना किया है, जिस पर उन्होंने चार छक्के लगाए हैं। इसी के साथ इरफान इस टूर्नामेंट में सबसे कम गेंद खेलकर चार छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
3. इरफान पता उस मुकाबले के 19वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्का लगाया है। इसी के साथ उन्होंने इस लीग में पहली बार हैट्रिक छक्का लगाया है।
4. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ मैच में इरफान पठान ने जैसे ही हैट्रिक छक्का लगाया है, इसी के साथ रॉड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज में हैट्रिक छक्का लगाने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
5. इस मैच में नमन ओझा 62 गेंदों पर 90 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने इस लीग में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले ओझा के बल्ले से इतनी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी।
6. नमन ओझा अपनी उस तूफानी पारी के दौरान पांच गगनचुंबी छक्का लगाया है। इस लीग के किसी एक पारी में उन्होंने पहली बार इतने छक्के लगाए हैं। इसी वजह से इंडिया लीजेंड्स वह मैच जीतने में कामयाब रही।
7. इस मैच में 90 रन बनाते ही नमन ओझा रोड वर्ल्ड टी-20 सीरीज 2022 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। क्योंकि उनके नाम अब सबसे अधिक 248 रन हो गए हैं।
8. नमन ओझा इस मुकाबले में 90 रनों की तूफानी पारी खेलते ही रोड वर्ल्ड टी-20 सीरीज 2022 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
9. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नमन ओझा ने पांच गगनचुंबी छक्का लगाया है, इसी के साथ अब उनके नाम कुल 13 छक्के हो गए हैं। अब इस लीग में वो सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
10. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में नमन ओझा ने सात चौका भी लगाया है। अब इस टूर्नामेंट में वो सबसे अधिक चौका लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, क्योंकि उनके नाम 15 चौके हो गए हैं।