भारत को मिला जडेजा से खतरनाक ऑलराउंडर, मात्र 10 गेंदों में जड़ दिए 52 रन, लगा दिए 6 छक्के, जल्द मिलेगा टीम में मौका
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। इसी वजह से वो भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं, लेकिन अब टीम इंडिया को एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है जो इन दिनों अपने बल्ले से विस्फोटक पारियां खेल रहे हैं।

इन दिनों भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, जिसमे कई गेंदबाज और बल्लेबाज अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस वजह से उस लीग के कई खिलाड़ी आगे टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं तो चलिए आज हम उस ऑलराउंडर के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको अचंभित कर दिया है।
भारत को मिला तूफानी ऑलराउंडर
इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं, लेकिन उसमे संजय यादव का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा है। क्योंकि उन्होंने इस साल टीपीएल के सभी मैचों में विस्फोटक पारियां खेली है। अब संजय यादव ने एक और विस्फोटक पारी खेली है, जिसमे उन्होंने फिर से लंबे-लंबे छक्के लगाया है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग का पिछला मुकाबला एनआरके (Nellai Royal Kings) और एमपी (Madurai Panthers) के बीच खेला गया। जिसमे एनआरके टीम के ऑलराउंडर संजय यादव मात्र 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का था।
उस विस्फोटक पारी के दौरान संजय यादव ने सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली है, जिसमे संजय ने 4 चौका और 6 गगनचुंबी छक्का भी लगाया। इस तरह संजय ने सिर्फ 10 गेंदों में 52 रन बना दिए। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में संजय ने अभी तक कई तूफानी पारियां खेली है, जिस वजह से वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है।