IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर होगी टीम इंडिया के नए कप्तान की अग्नि परीक्षा, ढूंढने होंगे इन सवालों के जवाब

IND vs WI : इस शुक्रवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया के स्थायी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. केएल राहुल सर्जरी होने के कारण रिकवरी मोड में हैं. ऐसे में इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने का मौका मिलेगा, जिन्हे बेंच पर बैठना पड़ता है.

इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही होंगे और वनडे सीरीज (IND vs WI) के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। पहले वऩडे मैच से पहले दोनों को ही कुछ अहम् सवालों के जवाब ढूंढने होंगे. आइये जानते हैं वो चार बड़े सवाल और क्या हो सकता है उनका जवाब.

IND vs WI : क्या होगी ओपनिंग जोड़ी

ईशान किशन को भारत के फर्स्ट चॉइस ओपनर और विकेटकीपर के रूप में तैयार करने की कोशिश चल रही है. शिखर धवन की वापसी के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला। रोहित की गैर मौजूदगी में ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ईशान किशन धवन के साथ पारी की शुरुआत करे तो टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे. अगर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की बात आती है तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ या शुभमन गिल में से किसी को मौका मिल सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर उनके घरेलू वनडे रिकॉर्ड की बात करे तो 63 पारियों में उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। जिसमें उनका औसत 55 का रहा हैं. शुभमन गिल की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

IND vs WI

IND vs WI : कैसा होगा मिडिल ऑर्डर

दूसरा सवाल है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहेगा भारत का मिडिल आर्डर? धवन और कोच द्रविड़ को इस सवाल का जवाब भी ढूंढना होगा. सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अन्य स्थानों के लिए श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, संजू सैमसन और शुभमन गिल में से चुनाव होगा.

श्रेयस अय्यर चोट के कारण पिछले साल मैदान से दूर रहे थे. वापसी के बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसलिए लिमिडेट ओवर क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने उन्हें पछाड़ दिया हैं. सैमसन ने अभी तक एक ही वनडे खेला है, पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू पर उन्होंने 46 रन बनाए थे. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता कि कमी है, उन्हें मौके भी काम मिले हैं.

IND vs WI : कितने आलराउंडर के साथ उतरेगा भारत?

दीपक हुडा ने अपना वनडे डेब्यू इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. इसके बाद से वो भारत की सीमित ओवर क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीन नंबर पर खेलते हुए टी20 में शतक भी लगाया है.

हार्दिक और पंत को इस सीरीज (IND vs WI) के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में हुडा निचले क्रम में रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. हुडा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर इकलौते विकल्प हैं.

कैसा होगा भारत का पेस अटैक?
वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर भारत अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत बनाने के लिए रवींद्र जडेजा को नंबर-7 और शार्दुल ठाकुर को नंबर-8 पर मौका दे सकता है। युजवेंद्र चहल स्पिनर के तोर पर टीम का हिस्सा हो सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ के स्लॉट को भरने के लिए मोहम्मद सिराज, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह में से चुनाव होगा.

अर्शदीप चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए. वहीं, प्रसिद्ध 3 मैच में केवल 2 विकेट ही ले पाए. प्रसिद्ध और आवेश दोनों के पास रफ्तार है और बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट से भी यह अच्छा बाउंस हासिल करते हैं. ऐसे में दूसरे तेज गेंदबाज के लिए इन्हीं दोनों में से किसी एक को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *