IND vs WI : क्या पाकिस्तान को पीछे छोड़ टीम इंडिया बनायेगी ये वर्ल्ड रिकाॅर्ड, क्या जीत जाएगी 12वीं वनडे सीरीज
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज चल रही है, जिसका पहला मुकाबला खेला जा चूका है। पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जायेगा, जिसमे टीम इंडिया अपना जीत का सिलसिला जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

शिखर धवन की कप्तानी में वाली टीम इंडिया आज पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (IND vs WI) का दूसरा मुकाबला खेलेगी। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत लेती है तो वह इस सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी। इसी के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड भी बना देगी।
IND vs WI : लगातार 11 वनडे सीरीज जीत चूका
भारत 2007 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीत चूका है। अगर आज भारत ये मैच जीत लेता है तो इस सीरीज (IND vs WI) के साथ भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज में जीत होगी। इसी के साथ टीम इंडिया वनडे क्रिकेट इतिहास में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने में सफल हो जाएगी।
अभी के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों बराबरी पर है, पाकिस्तान ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हुई हैं। लेकिन आज भारत के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है, इस रेस में वह पाकिस्तान को पीछे छोड़ किसी देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन बन सकती है।