IND vs SA : 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल और टीम
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज इसी महीने चालू होने वाली है, जिस के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत पहुंच गई है। इससे पहले दोनों टीमों के बबहुत सारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ रहे थे, जहां पर उनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 श्रृंखला में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि वर्तमान में इंडिया और साउथ अफ्रीका के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे।
भारत पहुंच गई दक्षिण अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिन-जिन खिलाड़ियों का चयन किया है वो सभी क्रिकेटर इंडिया पहुंच गए हैं। गुरुवार के दिन सुबह साउथ अफ्रीका की टीम दिल्ली पहुंच गई थी, क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैचों दिल्ली में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के जो खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 खेल रहे थे वो पहले से भारत में मौजूद है, क्योंकि आईपीएल का समापन हाल ही में हुआ है।
यहां देखें टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 मैच 9 जून को दिल्ली में शाम के 7 बजे से खेला जाएगा।
दूसरा टी-20 मैच 12 जून को कटक में शाम के 7 बजे से खेला जाएगा।
तीसरा टी-20 मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में शाम के 7 बजे से खेला जाएगा।
चौथा टी-20 मैच 17 जून को राजकोट में शाम के 7 बजे से खेला जाएगा।
पांचवां टी-20 मैच 19 जून को बेंगलुरु में शाम के 7 बजे से खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और उमरान मलिक।
इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावूमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जानसेन, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एंगीडी।