IND vs SA: आज तीसरे टी-20 से ऋषभ पंत इन 4 खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, एक की होगी डेब्यू, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी, जिस के लिए दोनों टीमें तैयार है। इस श्रृंखला के पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, इस वजह से यदि आज भारत हार जाता है तो यह सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम हो जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध इस टी-20 सीरीज में अभी तक कई भारतीय खिलाड़ियों ने गलतियां की है, जिसमे कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल है। इस श्रृंखला के शुरुआती दोनों मुकाबलों के दौरान पंत अच्छी कप्तानी नहीं कर पाए थे, जिस वजह से टीम इंडिया यह श्रृंखला हारने के करीब पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे इस श्रृंखला का तीसरा टी-20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में कई बदलाव करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि आज का मैच टीम इंडिया हारती है तो यह श्रृंखला भी भारत के हाथ से निकल जाएगा।
कप्तान ऋषभ पंत करेंगे 4 बदलाव
इस सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आज का मैच जीत दर्ज करना बहुत जरुरी है। इस वजह से कप्तान ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं जिन्होंने पिछले दोनों मुकाबलों में खराब प्रदर्शन किया है। आज के मैच में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान ऋषभ पंत कम से कम 4 बदलाव कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए आज सबसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह दीपक हूडा तथा युजवेंद्र चहल के स्थान पर रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। वहीं आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।