IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए आई खुशखबरी, इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से होगा मैच, जानिए कब और कहां होगी टक्कर
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस हमेशा चाहते हैं कि इन दोनों देशों के बीच मैच हो। क्योंकि जब भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होती है उस दौरान जबरदस्त टक्कर देखने को मिलता है। जो भी क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से मैच हो, उस के लिए खुशखबरी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था। इन दोनों टीमों के बीच पिछले कई सालों से द्वीपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है, इस वजह से आप भारत-पाकिस्तान को सिर्फ एशिया कप और आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलते देखते हो। तो चलिए अब हम जानते हैं कि ये दोनों टीमें एक बार फिर से कब आमने-सामने होगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मैच?
एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका के हाथों में है, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। इस साल एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होने वाले है, जिसमे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीम होगी। इसके अलावे जो टीम प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेगी वो इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2022 का दूसरा मैच 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। उस दिन रविवार का दिन है और एशियन क्रिकेट काउंसिल तथा ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा से ज्यादा टीआरपी पाने के लिए इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच मैच करवाने का फैसला तय किया है।
इस साल एशिया कप में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज बाबर आजम कप्तानी करने वाले हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल टी-20 विश्व कप में मैच खेला गया था, जिसमे पाकिस्तान को जीत मिली थी। अब इस बार टीम इंडिया के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो लगातार अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस वजह से भारत एशिया कप में पिछली हार का बदला लेना चाहेगा।