IND vs ENG: पंत, हार्दिक और बुमराह के बाद भारत को मिला नया कप्तान, अब इस खिलाड़ी के हाथों में दी गई टीम की जिम्मेदारी
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में है जहां मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है। इस सीरीज को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से रोकना पड़ा था, उसी श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच इन दिनों एजबेस्टन में खेला जा रहा है। जिसमे ऋषभ पंत ने बेहतरीन शतक लगाया है।

बीसीसीआई पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों के हाथों में भारत की कप्तानी दी है। आईपीएल के बाद ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में कप्तानी करते नजर आए थे। उसके बाद आयरलैंड दौरे पर दो मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था। फिर इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है।
अब इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच के बाद 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले उन्हें डर्बीशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ टी-20 अभ्यास मैच खेलना है, जिस के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी दी है।

आज भारतीय टीम डर्बीशायर के खिलाफ पहला टी-20 अभ्यास मैच खेल रही है, जिसमे दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इस मुकाबले में कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिनेश कार्तिक 3 जुलाई को नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी कप्तानी करते दिखने वाले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। उसके बाद अगले दो मैचों में रोहित शर्मा खुद उपस्थित रहेंगे, इस वजह से उन दोनों मैचों में रोहित कप्तानी करते नजर आएंगे। भारतीय टीम टी-20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसमे रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे।