IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में मात्र इतने रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम होगा यह महारिकॉर्ड, रोहित कर दिखाएंगे बड़ा चमत्कार

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अब ऐसी स्थिति में भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीतने पर लगी होंगी। तीसरे टेस्ट में जीत मिलते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित होगी। वही इस तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा।

IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में मात्र इतने रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम होगा यह महारिकॉर्ड, रोहित कर दिखाएंगे बड़ा चमत्कार

रोहित शर्मा बना सकते हैं शानदार रिकॉर्ड

मौजूदा समय में रोहित शर्मा काफी बेहतरीन फॉर्म और शानदार लय में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित शर्मा के पास ऐसी काबिलियत मौजूद है, कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं। अब तक घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा 22 टेस्ट खेलते हुए 71.96 की बेहतरीन औसत के साथ 1,943 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। अगर रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में 57 रन बना लेते हैं, तो वह अपनी सरजमी पर दो हजार टेस्ट रन पूरे करने में कामयाब साबित होंगे।

रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में विशेष महारत रखते हैं। उनकी गिनती दुनिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में की जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले कप्तान बन गए थे। इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रोहित के नाम 523 छक्के दर्ज हैं।

भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा कई बेहतरीन और शानदार पारियां खेले हैं। वह भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। भारत के लिए खेले 47 टेस्ट मैचों में रोहित 3320 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं 241 वनडे मैचों में उन्होंने 9782 रन‌ बनाए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा द्वारा 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3853 रन बनाए गए हैं। उनके नाम तीनों ही फॉर्मेट में 43 शतक दर्ज हैं।

Read Also:-IND vs AUS: सौरव गांगुली की बड़ी चेतावनी केएल राहुल की फॉर्म पर , कहा- प्रदर्शन नहीं किया तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *