IND vs AUS , states : नागपुर टेस्ट में बम्पर जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाए कुल 32 ऐतिहासिक Records, जडेजा अश्विन ने की Records की बरसात
Records : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा था, जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना चुकी है। यह टीम इंडिया का बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत की तरफ पहला कदम है। इस मुकाबले के दौरान 38 बड़े रिकॉर्ड्स बने। जिसमें अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इतिहास रच बैठे।
1) इस मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इतिहास में अपने 3000 रन और 400 विकेट लेने वाले एकमात्र एशियाई खिलाड़ी बन चुके हैं।
2) हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने 50 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे।
3) टेस्ट क्रिकेट के दौरान दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन अपने 450 विकेट पूरे कर रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गए।
4) हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।
5) वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा घरेलू परिस्थितियों में मात्र ड्रोन बैडमैन से ही पीछे हैं।
6) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 4 बार 5 विकेट हॉल लेते हुए 4 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।
7) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत में 250 छक्के पूरे करने में कामयाब रहे।
8) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रविचंद्रन अश्विन – टेस्ट में 50 विकेट, 100 विकेट, 150 विकेट, 200 विकेट, 250 विकेट, 300 विकेट, 350 विकेट, 450 विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
9) जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने T20 करियर की शुरुआत छक्के से करने में कामयाब रहे, वहीं अपने टेस्ट करियर की शुरुआत उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौके के साथ की है।
10) सभी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं।
11) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली – 74.2) डेविड वॉर्नर – 45.3) जो रूट – 44.4) रोहित शर्मा – 43.5) स्टीव स्मिथ – 42 के नाम शामिल है।
12) एक ही टेस्ट में सबसे अधिक बार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 6 बार 5 विकेट और अर्धशतक लगा चुके हैं।
13) टेस्ट क्रिकेट में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा द्वारा अपना 18वां शतक जड़ा गया।
14) टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा 31 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
15) अपनी ही सरजमीं पर टेस्ट में रोहित शर्मा सिर्फ कथित पारियां खेलते हुए 8 शतक और 6 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।
16) अपने पदार्पण टेस्ट के दौरान टॉड मर्फी 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।
17) यह रोहित शर्मा का 9 वां टेस्ट शतक है।
18) अपने टेस्ट करियर का अक्षर पटेल आज दूसरा शतक जड़ने में कामयाब रहे।
19) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भारतीय सलामी बल्लेबाज सबसे अधिक शतक 9* (49 पारियां) सचिन तेंदुलकर – 9 (62 पारियां) खेलने में कामयाब रहे।
20) इतिहास में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा, जिनमें सचिन तेंदुलकर – (120) वही रोहित शर्मा (101*) सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाए गए।
21) आज बतौर कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ने में कामयाब रहे।
22) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में
हिटमैन रोहित – 251*
एम एस धोनी – 186
विराट कोहली – 137
युवराज सिंह – 113
वीरेंद्र सहवाग – 111 के नाम शामिल है।
23) मात्र 19 पारियों में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 11वीं बार वॉर्नर को आउट करने में कामयाब रहे।
24) ऑस्ट्रेलिया का भारत के विरुद्ध टेस्ट इतिहास में न्यूनतम टेस्ट स्कोर – 92 रहा।
25) यह आर अश्विन का टेस्ट में 31वां 5 विकेट हॉल है।
26) टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा 50 रन पूरे करने में कामयाब रहे।
27) अनिल कुंबले के 255 विकेट हॉल की बराबरी करते हुए टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन द्वारा बनाया गया है।
28) रविचंद्रन अश्विन भारत में सिर्फ 52 टेस्ट में 25 विकेट लेने में कामयाब रहे।
29) टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज रहे, जो पदार्पण पारी में ही 7 विकेट लेने का कारनामा रच बैठे।
30) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले द्वारा 111, रविचंद्रन अश्विन द्वारा 97*, और हरभजन सिंह द्वारा 95 विकेट लिए गए।
31) साल 2013 में अपनी सरजमी पर भारत 43 मैचों में जीता – 35, हारा – 2, ड्रा – 6
32) ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते रविचंद्रन अश्विन 230 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे। उनसे अधिक ऐसा कारनामा कोई अन्य गेंदबाज नहीं दिखा सका।