IND vs AUS : रविंद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच में रचा इतिहास, मात्र 1 विकेट से कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल

IND vs AUS 3rd Test Match : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम पहली पारी में 109 रनों पर सिमट कर रह गई। वही भारतीय टीम के लिए विराट कोहली द्वारा सर्वाधिक 22 रन बनाए गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की भी पहली पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, और पारी के दूसरे ओवर में रवींद्र जडेजा द्वारा ट्रेविस हेड को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया गया। ट्रेविस हेड का विकेट लेकर जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव के द्वारा ही किया गया था।

IND vs AUS : रविंद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच में रचा इतिहास, मात्र 1 विकेट से कपिल देव के खास क्लब में हुए शामिल

कपिल देव के खास क्लब में रविंद्र जडेजा हुए शामिल

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जडेजा सिर्फ एक विकेट लेते ही कपिल देव के खास क्लब में पहुंच गए हैं। जडेजा भारत के दूसरे ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम 5000 रन और 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। इससे पहले यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों में कपिल देव एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे।

जडेजा बने सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

रविंद्र जडेजा अब तक 63 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह 260 विकेट लेने में कामयाब रहे, जडेजा के नाम 2623 टेस्ट रन हैं। वही वनडे में रविंद्र जडेजा 171 मैच खेलते हुए 2447 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ उन्होंने 189 विकेट भी चटकाए है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जडेजा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वही इस सीरीज में जडेजा ने कुल 18 विकेट लिए और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर शामिल हो गए हैं। इस सीरीज में उनके नाम 3 पारियों में 100 रन दर्ज हैं।

Read Also:-IND vs AUS : इंदौर में अपने ही बिछाए जाल में फंस गई टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 109 रनों पर समेटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *