IND vs AUS : विराट कोहली से सलाह लेने की मार्नस लाबुशेन को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, अगली ही गेंद पर गवां बैठे विकेट, वायरल वीडियो

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (आज) 9 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया गया। समाचार लिखने तक आई रिपोर्ट के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 177 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

वही भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को विराट कोहली से की गई वार्तालाप के बाद अजीबो गरीबो ढंग से पवेलियन लौटना पड़ा।

लाबुशेन के आउट होने में विराट कोहली की भूमिका

विराट कोहली की इस धाकड़ बल्लेबाज के आउट होने में कहां तक भूमिका हो सकती है, यह भी समझ से बाहर है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने आउट होने से पहले विराट कोहली से कुछ बातचीत की थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई वार्तालाप के बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम। इस वार्तालाप के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर लाबुशेन का आउट होकर पवेलियन लौटना भी समझ से बाहर है। इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के बीच हुई वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नजर नहीं आई। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया जा सका, और मात्र 6 रनों के अंदर ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ा। वही उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर द्वारा इस मैच में एक 1-1 रन से अपना योगदान निभाया गया।

लेकिन मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच हुई एक बेहतरीन साझेदारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ समय के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच गई। इस साझेदारी के चलते लाबुशेन 49 वही स्टीव स्मिथ 37 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे।

बाद में हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी द्वारा बेहतरीन पारियां खेली गई, लेकिन इसके बाद भी आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन ही बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी के चलते 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Read Also:IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भावुक हुए रोहित और विराट, राष्ट्रगान के दौरान नहीं रोक सके अपने आंसू, वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *