IND vs AUS 3rd Test Match : कपिल देव के बाद अब जल्द ही रवींद्र जडेजा रचेंगे यह इतिहास, बस चंद कदमों का है फांसला
IND vs AUS 3rd Test Match : इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही है। अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का इस सीरीज में काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन रहा है। अब बस यह हरफनमौला खिलाड़ी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 1 विकेट दूर रह गया है।
जल्द ही रचने वाले इतिहास जडेजा
हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मात्र 1 विकेट लेने की आवश्यकता है। जिसके चलते जडेजा कपिल देव के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा मात्र एक विकेट लेते ही भारत के ऐसे दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट दर्ज होंगे। अब तक यह कारनामा सिर्फ कपिल देव द्वारा ही किया गया है।
कैसा रहा जडेजा का टेस्ट करियर
रविंद्र जडेजा अपने करियर के दौरान 62 टेस्ट में 2619 रन और 259 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं 171 वनडे में 2447 रन और 189 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा 64 T20 मुकाबलों में 457 रन और 51 विकेट लेने का कारनामा कर बैठे।
रवींद्र जडेजा 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने से मात्र एक विकेट दूर रह गए हैं। ऐसी स्थिति में यह तीसरा टेस्ट रविंद्र जडेजा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
कपिल देव का रिकॉर्ड रहा शानदार
कपिल देव के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन और 434 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं। वहीं 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट लिए हैं, कपिल देव की गिनती सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स मे की जाती है। वही इस सीरीज पर नजर डालें तो भारतीय टीम नागपुर और दिल्ली टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद 2-0 से बढ़त बना चुकी है। तीसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने में कामयाब साबित होगी।