IND vs AUS 2nd Test : दिल्ली के मैदान पर अब तक नहीं हारी टीम इंडिया, जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के इस बेहतरीन रिकॉर्ड को
IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों मैं गजब का उत्साह दिखाई देता है। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अहम हिस्सा है। भारत पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में कामयाब रहा। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 में भारत को जीत हासिल हुई है। आइए जानते हैं भारत के इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में
पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1996 में नई दिल्ली के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोगिया के कारण 7 विकेट से जीतने में कामयाब साबित हुई थी। नयन मोंगिया द्वारा इस मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों की तूफानी पारी खेली गई। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए वह मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए थे।
The birth of the Border-Gavaskar Trophy took place in the hallowed Feroz Shah Kotla Stadium (now Arun Jaitley Stadium).
Will Australia roar back in Delhi after a big loss in Nagpur? 🤔#INDvAUS pic.twitter.com/HIsmt4v6WE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 16, 2023
दूसरा टेस्ट मैच
नई दिल्ली के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2008 में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण द्वारा 200 और 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। अनिल कुंबले इस मैच के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस टेस्ट मैच की समाप्ति ड्रा पर हुई। गौतम गंभीर द्वारा इस मैच के दौरान 206 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई।
तीसरा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 में नई दिल्ली के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसने भारतीय टीम 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। नई दिल्ली की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की सहायता करती रही है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा द्वारा इस मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। जडेजा की घातक गेंदबाजी का सामना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करने में नाकाम रहे। इस मैच के दौरान जडेजा पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेने में कामयाब रहे, इसके अतिरिक्त वह बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते 43 रन बनाने में कामयाब साबित हुए।
चौथा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी को दिल्ली के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार साबित हो रही है। भारत के पास रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे घातक स्पिनर्स मौजूद है, जो दिल्ली की पिच पर अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते कहर बरपाते नजर आ सकते हैं।